back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 19 Aug 2025 | 12:44 PM
Google News IconFollow Us
World Cup 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत की कप्तानी में 30 सितंबर से शुरू होगा अभियान

भारतीय दल में शेफाली वर्मा जैसी स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा महिला वर्ल्ड कप 2025 का स्क्वॉड आखिरकार घोषित कर दिया गया है। उम्मीद के मुताबिक टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। सबसे बड़ी खुशखबरी है तेज गेंदबाज रेनुका सिंह की वापसी, जो 2024 के अंत से चोट की वजह से टीम से बाहर थीं। हालांकि, इस बार शैफाली वर्मा और श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह नहीं मिली।


नई ओपनर को मौका

हाल ही की सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाली प्रतिका रावल को पहली बार महिला वर्ल्ड कप में मौका मिला है। वहीं, टीम का चयन भारत की इंग्लैंड दौरे पर मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।


विकेटकीपर्स और ऑलराउंडर

टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं – ऋचा घोष और यस्तिका भाटिया। इसके अलावा अमनजोत कौर, स्नेह राणा और श्री चारनी को भी उनके इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।


केवल दो तेज गेंदबाज

इस बार टीम में केवल दो तेज गेंदबाज चुने गए हैं – रेनुका सिंह ठाकुर और अरुणधति रेड्डी। यह चयन रणनीति आने वाले मुकाबलों में टीम के संतुलन को और चुनौतीपूर्ण बना सकती है।


पिछला प्रदर्शन और टूर्नामेंट का आयोजन

भारत ने 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन 2022 संस्करण में सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया। इस बार वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में 30 सितंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच दोनों होस्ट देशों के बीच खेला जाएगा।


भारत की 15 सदस्यीय टीम – महिला वर्ल्ड कप 2025

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुणधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चारनी, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा


स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावल, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, मिन्नू मणि और सायली सातघरे।

Related Article