back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 Jul 2025 | 05:04 AM
Google News IconFollow Us
ZIM vs NZ 3rd T20I Live Streaming: त्रिकोणीय सीरीज में जिम्बाब्वे के पास वापसी का मौका, जानें आज कितने बजे होगा मैच

इस सीरीज में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका एक एक मुकाबला जीत चुकी है।

ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड की टीमें 18 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ट्राई-सीरीज़ का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज़ में अब तक दोनों टीमों की शुरुआत अलग रही है – जहां न्यूज़ीलैंड ने जीत के साथ आगाज़ किया है, वहीं ज़िम्बाब्वे को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।


ज़िम्बाब्वे की पिछली हार

ज़िम्बाब्वे ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम की बल्लेबाज़ी धीमी रही और कप्तान सिकंदर रज़ा की कोशिशों के बावजूद स्कोर 141/6 ही पहुंच सका। जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य 25 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।


न्यूज़ीलैंड की मजबूत शुरुआत

न्यूज़ीलैंड ने ट्राई-सीरीज़ का आगाज़ शानदार तरीके से किया। पहले मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया। टिम रॉबिन्सन की नाबाद 75 रन की पारी और डेब्यू कर रहे बेवन जैकब्स की 44 रन की इनिंग ने टीम को 173/5 तक पहुंचाया। गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 152 रन पर ऑलआउट कर दिया।


कहां देखें लाइव मैच

भारत में यह मुकाबला FanCode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टेलीविजन पर इसका प्रसारण उपलब्ध नहीं है।


पिच रिपोर्ट और परिस्थितियाँ

हरारे की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी स्विंग मिलती है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स की भूमिका अहम होती है। बड़े शॉट खेलना शुरुआत से ही आसान नहीं रहता। पहले दो मैचों में औसतन स्कोर 157 रन रहा है।


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मैच: 6

न्यूज़ीलैंड ने जीते: 6

ज़िम्बाब्वे की जीत: 0

पहला मुकाबला: मई 2010

आखिरी मुकाबला: अगस्त 2015

ज़ाहिर है कि न्यूज़ीलैंड का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा रहा है।


संभावित प्लेइंग XI

ज़िम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकीवा, टोनी मुन्योंगा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, ट्रेवर ग्वांडु

न्यूज़ीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे, जेम्स नीशम, बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी


क्या कहती है भविष्यवाणी?

न्यूज़ीलैंड की टीम अनुभव और फॉर्म दोनों के मामले में मज़बूत नज़र आ रही है। ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा, खासकर बल्लेबाज़ी में। यदि सिकंदर रज़ा को किसी साथी खिलाड़ी का अच्छा साथ मिल जाए, तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है। लेकिन आंकड़ों और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए न्यूज़ीलैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Related Article