हिंदी समाचार
ZIM vs NZ 1st Test 2025 Timing: सैंटनर की कप्तानी में पहला टेस्ट खेलेगी कीवी टीम, देखें संभावित प्लेइंग 11, पिच रेपोर्ट, टेलीकास्ट डिटेल्स
चोटिल टॉम लाथम की जगह मिचेल सैंटनर को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गयी है।
न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 30 जुलाई से खेलेगी। यह टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा, जहां हाल ही में जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली थी। अब जिम्बाब्वे की नज़र घरेलू हालात का फायदा उठाकर न्यूजीलैंड को चुनौती देने पर है।
8 साल बाद आमने-सामने होंगी टीमें
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच अगस्त 2016 में खेला गया था। इस लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में भिड़ेंगी। हाल ही में हुए T20 ट्राई-सीरीज़ में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दोनों मुकाबलों में हराया था और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी।
लाथम बाहर, सैंटनर करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड के नियमित टेस्ट कप्तान टॉम लाथम कंधे की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल सैंटनर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। सैंटनर अब न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं। वे हाल ही में T20 ट्राई-सीरीज़ की जीत के बाद शानदार फॉर्म में हैं।
जिम्बाब्वे को मिला सीनियर खिलाड़ियों का साथ
जिम्बाब्वे की टीम को सीनियर खिलाड़ी सिकंदर रज़ा और बेन कर्रन की वापसी से मजबूती मिली है। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दोनों टेस्ट में हार मिली थी, ऐसे में घरेलू दर्शकों के सामने वे नई शुरुआत करना चाहेंगे।
पिच रिपोर्ट
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच शुरुआती दिनों में नई गेंदबाज़ों को मदद दे सकती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाज़ी आसान होती जाएगी और स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी।
अब तक का आपसी रिकॉर्ड
कुल टेस्ट खेले गए: 17
न्यूजीलैंड ने जीते: 11
जिम्बाब्वे ने जीते: 0
ड्रॉ रहे: 6
पहला मुकाबला: नवंबर 1992
आखिरी मुकाबला: अगस्त 2016
संभावित प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, बेन कर्रन, निक वेल्च, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, तफद्ज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, ट्रेवर ग्वांडु, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, टनाका चिवांगा
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्क, मैथ्यू फिशर, अजाज पटेल
मैच से जुड़ी अहम जानकारी
मैच: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट
स्थान: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
तारीख और समय: 30 जुलाई से 3 अगस्त, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode ऐप और वेबसाइट पर