हिंदी समाचार
भारत के एशिया कप 2025 स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं ये 3 IPL स्टार खिलाड़ी
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है और उससे पहले एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ताकि टीमें अपनी तैयारी पुख्ता कर सकें। टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और चयनकर्ता इस टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ियों को मौका देंगे जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में कुछ बड़े IPL स्टार खिलाड़ियों का एशिया कप टीम में चयन मुश्किल हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही कई पुख्ता विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसे 3 IPL सितारों के बारे में, जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
1. साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने IPL 2025 में गजब का प्रदर्शन किया और 15 मैचों में 759 रन बनाकर सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनका स्ट्राइक रेट 156.17 रहा, लेकिन चूंकि वह एक ओपनर हैं, उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलना बेहद मुश्किल है। टीम के टॉप ऑर्डर में पहले से ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनकी भी प्लेइंग XI में जगह पक्की नहीं है। इसके अलावा, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज और तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जिससे सुदर्शन के चयन की संभावना और कम हो जाती है।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में 604 रन बनाए, औसत 50 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। कप्तान के रूप में भी उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद, टीम इंडिया की टी20 मिडिल ऑर्डर में पहले से ही तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल है और अगर उनका चयन हो भी गया, तो उनके बेंच पर बैठने की संभावना ज्यादा है।
3. साई किशोर
साई किशोर के पास शानदार गेंदबाजी कौशल है और IPL 2025 में उन्होंने 19 विकेट झटके, औसत 20.68 रहा। अगर वह किसी और देश के लिए खेलते तो शायद हर फॉर्मेट में प्लेइंग XI में होते। लेकिन भारतीय टीम में पहले से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर मौजूद हैं। इनमें से दो खिलाड़ी बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। ऐसे में साई किशोर के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है।