back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 15 Apr 2025 | 05:40 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025, PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स बनी 'सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली टीम, नामुमकिन को मुमकिन कर जीता मैच

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 111 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक डिफेंड करके इतिहास रच दिया।

आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 111 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर सबसे कम स्कोर करने वाली टीम बन गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम 15.3 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अजिंक्य रहाणे की टीम को 15.1 ओवर में 95 रनों पर समेट दिया और इस रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें, इस जीत के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम भी बन गई।

आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव:

  • 111 - पंजाब किंग्स बनाम केकेआर, मुल्लानपुर, 2025

  • 116 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, डरबन, 2009

  • 118 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2018

  • 119 - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, डरबन, 2009


पंजाब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तबाड़तोड़ शुरुआत दिलाई लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया। प्रियाश ने 22 रनों की पारी खेली तो वहीं प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पंजाब को कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सका। 

111 रनों को डिफेंड करने उतरी पंजाब की टीम को चमत्कार की जरूरत थी। सटीक गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर ही पंजाब इस मैच को जीत सकता था। अय्यर की टीम ने केकेआर को शुरुआती झटका दिया जिसके बाद टीम का मैच जीतने के प्रति आत्मविश्वास बढ़ गया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी पर लगाया और लेग स्पिनर ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में चार विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

इसके अलावा मार्को यान्सेन ने तीन विकेट अपने नाम किए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने दो ओवर में पांच रन खर्च कर एक विकेट चटकाया। अर्शदीप सिंह ने मैच का सबसे महत्वपूर्ण नौवा विकेट लिया और उनका वह ओवर वह मेडन भी रहा था।

Related Article