आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। कभी टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम मानी जाने वाली CSK अब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। नौ में से सिर्फ दो मुकाबले जीतने वाली इस टीम के लिए अब आगे का रास्ता कठिन ही नहीं, लगभग नामुमकिन सा हो गया है।
इस सीजन में टीम की कमजोर नीलामी रणनीति, खिलाड़ियों की चोटें और एमएस धोनी की घटती फॉर्म ने CSK की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। सीजन के बीच में जब धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली, तब फैंस को उम्मीद जगी कि टीम की किस्मत बदलेगी, लेकिन नतीजे इसके उलट निकले। कप्तानी बदलने के बाद से CSK एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
43 वर्षीय एमएस धोनी इस बार बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब तक उन्होंने केवल 140 रन ही बनाए हैं और घुटनों की लगातार समस्या के चलते वह मैदान पर फुर्ती से नहीं दौड़ पा रहे हैं। अक्सर वह 7वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी मान चुके हैं कि धोनी अब लंबी पारियां खेलने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे प्रशंसकों की निराशा और बढ़ी है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने CSK की गिरती हालत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने धोनी के IPL और भारतीय क्रिकेट में योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि धोनी संन्यास लेने पर गंभीरता से विचार करें।
गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "एमएस धोनी – उन्हें अब किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खेल में वह सब कुछ हासिल किया है जो कोई भी खिलाड़ी सपना देखता है। मुझे लगता है कि अगला सीजन खेलने की उन्हें जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि यह बोलना मेरे लिए भारी पड़ेगा, लेकिन मैं सच कह रहा हूं। धोनी, आप एक चैंपियन हैं, एक आइकन हैं।"
धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें अब और तेज हो गई हैं। फैंस जहां उन्हें मैदान पर और देखना चाहते हैं, वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अब उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई ले लेनी चाहिए। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस पर क्या फैसला लेते हैं।