हिंदी समाचार
RCB के लिए बैकफायर तो नहीं कर जाएगा आईपीएल का टाइट शेड्यूल! जानें इसपर क्या आया कोच का जवाब
RCB का मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लखनऊ के इकना स्टेडियम में होना है।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन प्लेऑफ से पहले उनका शेड्यूल कुछ ज्यादा ही टाइट हो गया है। बेंगलुरु में बारिश की संभावना के कारण टीम को अपने आखिरी दो लीग मुकाबले लखनऊ में खेलने पड़ रहे हैं। इन मुकाबलों का नतीजा यह तय करेगा कि RCB टॉप-2 में जगह बना पाती है या नहीं।
अगर टीम टॉप-2 में फिनिश करती है, तो उसे क्वालिफायर-1 के लिए बहुत कम समय मिलेगा – शायद 48 घंटे से भी कम। इस हालात पर RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये प्लेऑफ के लिए आदर्श स्थिति नहीं है। लेकिन हमें जो मिला है, हमें उसी के साथ आगे बढ़ना होगा।"
‘स्थिति जैसी है, वैसे ही निपटना होगा’
फ्लावर ने कहा, "हम देर रात मैच खेलेंगे, फिर देर से सोएंगे, अगली सुबह सफर करेंगे और अगले ही दिन मैच खेलेंगे। लेकिन हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। हमें इसे स्वीकार करना है और मुकाबले के लिए तैयार रहना है।"
चोट और बीमारी से उबरकर खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार
फ्लावर ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को मिले छोटे ब्रेक का फायदा भी मिला है। "रजत पाटीदार के हाथ में लगी चोट को ठीक होने का समय मिला और अब वो बल्लेबाजी के लिए फिट हैं। फिल साल्ट थोड़े समय के लिए बीमार थे, लेकिन अब वो भी पूरी तरह से तरोताज़ा होकर लौट आए हैं।"
घरेलू मैदान पर संघर्ष, बाहर शानदार प्रदर्शन
RCB ने सीजन की शुरुआत में अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर लगातार तीन मैच हारे थे। लेकिन फिर टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को हराकर वापसी की। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका आखिरी घरेलू मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
बावजूद इसके, टीम ने बाहर के मैदानों पर शानदार खेल दिखाया और सभी 6 अवे मैच जीते। फ्लावर ने कहा, "हमने बाहर के हालात में खुद को अच्छे से ढाला है। हम जानते हैं कि खिलाड़ी जब चाहें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं।"
चिन्नास्वामी के क्यूरेटर की तारीफ
फ्लावर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच क्यूरेटर श्रीराम की तारीफ भी की और कहा, "उन्होंने हर बार हमें बेहतरीन पिच देने की कोशिश की। हम उनके साथ काम करके खुश हैं और अगले सीजन में भी ऐसा ही रिश्ता बनाए रखना चाहेंगे।"