एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अगले हफ्ते इस टूर्नामेंट को लेकर अंतिम फैसला ले सकती है। खबरों के अनुसार, टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो एशिया कप की शुरुआत 10 सितंबर के आसपास हो सकती है।
इस साल एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी — भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई। अभी तक टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसके प्रचार अभियान शुरू हो चुके हैं। मेज़बानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी बातचीत जारी है।
एशिया कप 2025 की मेज़बानी अधिकार भारत के पास हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार जारी राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान या साझा मेज़बानी मॉडल में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।
साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया। नतीजतन, भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे, और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया था।
इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी इसी तरह दो हिस्सों में बाँटना पड़ा। भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते भारत के सभी मैच और फाइनल UAE में आयोजित किए गए। यह पहली बार था जब कोई आईसीसी टूर्नामेंट डुअल-होस्ट फॉर्मेट में खेला गया।
इस फैसले के जवाब में पाकिस्तान ने यह भी ऐलान कर दिया है कि वह 2027 तक भारत में कोई भी मैच नहीं खेलेगा।
पिछले कुछ महीनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और मई में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत-पाक संबंध और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत में अब कई लोगों की मांग है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल संबंध खत्म किया जाए, खासकर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में उनके साथ भाग न लिया जाए।
भले ही भारत के पास एशिया कप 2025 की मेज़बानी हो, लेकिन पाकिस्तान को लेकर जारी विवाद के चलते हाइब्रिड मॉडल या UAE में टूर्नामेंट आयोजित करने की संभावना सबसे मजबूत दिख रही है।