भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया-A और साउथ अफ्रीका-A टीमों के भारत दौरे की घोषणा कर दी है। ये दौरे लंबे समय बाद भारत-A कार्यक्रम को एक नई गति देंगे, जो महामारी के बाद थोड़ी धीमी हो गई थी।
इन दोनों टीमों के भारत दौरे पर दो चार दिवसीय मैच और तीन एकदिवसीय (50 ओवर) मैच खेले जाएंगे। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया-A की टीम सितंबर में भारत आएगी।
ऑस्ट्रेलिया-A की टीम का चार दिवसीय मुकाबलों का आगाज 16 और 23 सितंबर से होगा, ये मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन एकदिवसीय मुकाबले 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित होंगे।
साउथ अफ्रीका-A की टीम का पूरा दौरा बेंगलुरु में होगा। नव-निर्मित और हाल ही में शुरू हुआ *BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जो बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित है, वहां 30 अक्टूबर और 9 नवंबर को चार दिवसीय मैच होंगे। जबकि 50 ओवर के तीन मुकाबले प्रसिद्ध चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बीच, भारत-A की टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वे सीनियर टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले 30 मई से दो प्रथम श्रेणी मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेंगी। भारत की सीनियर टीम का पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा।
भारत-A टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जिन्हें सीनियर टीम की टेस्ट स्क्वाड में भी चुना गया है। भारत-A टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।