back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 May 2025 | 06:03 AM
Google News IconFollow Us
भारत में बाबर आज़म और रिज़वान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक, देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर भी भारत में बैन लगा दिया गया है।

भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख नाम हैं बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान। यह कार्रवाई 2 मई को की गई और इसका संबंध पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए सुरक्षा उपायों से जोड़ा जा रहा है।


किन-किन क्रिकेटरों के अकाउंट हुए ब्लॉक?

भारत में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट अब नहीं देखे जा सकते, उनमें शामिल हैं:

- बाबर आज़म  

- मोहम्मद रिज़वान  

- वसीम अकरम  

- शान मसूद  

- हसन अली  

- नसीम शाह  

- इमाम-उल-हक  

- शादाब खान  

- शोएब अख्तर  

- शाहिद अफरीदी  

- इमरान खान (पूर्व प्रधानमंत्री और कप्तान)

इन सभी अकाउंट्स पर इंस्टाग्राम ने एक नोटिस लगाया है, जिसमें लिखा है,  

"हमें कानूनी अनुरोध प्राप्त हुआ था इस कंटेंट को सीमित करने का। हमारी नीतियों, कानूनी और मानवाधिकार मूल्यांकन के बाद, हमने स्थानीय कानूनों के अनुसार कंटेंट की पहुंच को सीमित किया है।"


इससे पहले भी उठे थे कदम

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स और ओलंपिक पदक विजेता अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बंद करवा दिया था। यह सब कदम सुरक्षा और राष्ट्रहित के नजरिए से उठाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के क्रिकेटरों की सोशल मीडिया उपस्थिति पर इस तरह की कार्रवाई एक बड़ा संकेत है कि भारत सरकार अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मान रही है।  

Related Article