back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Jul 2025 | 01:51 PM
Google News IconFollow Us
BAN vs PAK 3rd T20I Live Streaming: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश, पाकिस्तान के पास साख बचाने का आख़िरी मौका

लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब उनका लक्ष्य क्लीन स्वीप करने पर होगा।

पहला दो टी20 मैच हारने के बाद, पाकिस्तान की टीम के पास बांग्लादेश के खिलाफ साख बचाने का आखिरी मौका होगा। पिछले दो मैचों में शर्मनाक हार के झेलने के बाद,  सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम मीरपुर में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी,  वहीं, दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। 

पिछले दो मैच में शानदार जीत हासिल कर बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब उनका लक्ष्य क्लीन स्वीप करने पर होगा।


BAN vs PAK 3rd T20I - मैच डिटेल्स


मैच: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 

वेन्यू: शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

तारिख: 24 जुलाई 2025

समय: शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) 


BAN vs PAK 3rd T20I - लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स


भारत में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट किसी TV चैनल पर नहीं होगा। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FANCODE ऐप और वेबसाइन पर देख सकते हैं।


दोनों टीमों की स्क्वॉड:


बांग्लादेश:

लिटन दास (कप्तान), जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम शेख, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, नासुम अहमद, पार्वेज़ हुसैन इमन, ऋषद हुसैन, शाक महेदी हसन, शमीम हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, तनज़ीद हसन, तनज़ीम साकिब, तास्किन अहमद, तौहीद हृदोय।


पाकिस्तान:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फरहान, सईम अय्यूब, सलमान मिर्ज़ा, सुफियान मुक़ीम।

Related Article