back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 14 Aug 2025 | 08:57 AM
Google News IconFollow Us
"इतनी बुरी तरह मारेंगे ना...", पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने Asia Cup 2025 में भारत-पाक मैच को लेकर दिया विवादित बयान

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है।

तरौबा में खेले गए वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने करारी शिकस्त दी। 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम महज 92 रन पर ढेर हो गई। पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त लेने वाली मोहम्मद रिज़वान की टीम दूसरे वनडे में बुरी तरह हारी और तीसरे मैच में पूरी तरह बिखर गई।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत से ही हालत खराब हो गई। पहले तीन ओवरों में ही टॉप ऑर्डर के तीन विकेट गिर गए। सैम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान रिज़वान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाबर आज़म भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सलमान आगा ने 30 रन की छोटी पारी खेली।

पाकिस्तान की पूरी पारी 29.2 ओवर में सिमट गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ जेडन सील्स ने कहर बरपाते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम की कड़ी आलोचना की। शोएब अख्तर ने बल्लेबाज़ी पर तंज कसते हुए कहा कि ये हर जगह फ्लैट पिच नहीं ले जा सकते, वहीं बासित अली ने तो और भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

बासित अली ने कहा कि वे दुआ करते हैं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दे, ताकि मैदान पर होने वाली बेइज्जती से बचा जा सके। उन्होंने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में न खेले, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो, कि आप सोच भी नहीं सकते।"

बातचीत के दौरान होस्ट ने मजाक में कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा हालत देखकर तो अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत मुश्किल है। इस पर बासित ने जवाब दिया, "अगर हम अफगानिस्तान से हार भी गए तो यहां ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जैसे ही भारत से हारते हैं, पूरा देश हंगामा मचा देता है।"


टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

हालांकि पाकिस्तान की वनडे में यह हार बेहद खराब रही, लेकिन एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें टीम का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज में हराया था, जिसमें सलमान आगा कप्तान थे। उस सीरीज में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान शामिल नहीं थे और माना जा रहा है कि एशिया कप में भी यही रुझान जारी रह सकता है।

एशिया कप का आयोजन यूएई में होगा और यह अगले साल भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर खेला जाएगा।

Related Article