back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Apr 2025 | 02:21 PM
Google News IconFollow Us
पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का सख्त संदेश, द्विपक्षीय सीरीज पर पूर्ण विराम, जानें ICC इवेंट को लेकर क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर मुकाबले खेलने नहीं गयी है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा और सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा।


पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज पर पूर्ण विराम

राजीव शुक्ला ने कहा, “हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं और इस हमले की निंदा करते हैं। भारत सरकार का जो भी रुख होगा, हम उसका पालन करेंगे। हमने पहले भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली और आगे भी नहीं खेलेंगे। हालांकि जब ICC इवेंट की बात आती है तब हमें आईसीसी के अनुबंधों के कारण खेलना पड़ता है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी जब पाकिस्तानी टीम भारत आई थी। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर कोई मैच नहीं खेला है।


ICC टूर्नामेंट में ही होती है टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही होते हैं, जैसे कि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जिसमें पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते वह मैच दुबई में आयोजित किए गए।


बीसीसीआई सचिव का भी बयान

BCCI के सचिव देबजित सैकिया ने भी इस आतंकी हमले पर गहरा शोक जताते हुए कहा: "क्रिकेट जगत इस अमानवीय और कायरतापूर्ण हमले से स्तब्ध है। बीसीसीआई की ओर से हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।"


IPL मैच में दी गई श्रद्धांजलि

इस हमले के पीड़ितों की याद में, IPL 2025 के मैच नं. 41– सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले की शुरुआत से पहले 60-सेकंड का मौन रखा गया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टेलीविज़न दर्शकों दोनों ने इस श्रद्धांजलि में भाग लिया। खिलाड़ियों और स्टाफ ने काली पट्टी बांधी, कोई चीयरलिडर्स, डीजे म्यूजिक या आतिशबाज़ी नहीं की गई – ताकि मैच का माहौल शांत और गरिमामय बना रहे।

Related Article