हिंदी समाचार
IPL 2025 Final Venue: क्या कोलकाता से छिन जाएगी मेज़बानी? CAB ने BCCI को भेजी रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल तैयार किया गया है जिसमें फाइनल मुकाबला कोलकाता में कराने पर असमंजस की स्थिति है।
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पहले से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाना तय था, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह फैसला कोलकाता के मौसम को ध्यान में रखते हुए ले रही है, क्योंकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। IPL 2025 के दौरान ईडन गार्डन्स में एक मैच पहले ही बारिश की वजह से रद्द किया जा चुका है।
हालांकि, इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, CAB ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट BCCI को सौंपते हुए कहा है कि 3 जून को बारिश होगी या नहीं, इसका अभी से कोई सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है।
CAB की दलील क्या है?
Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक CAB ने कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र से 3 जून के मौसम का पूर्वानुमान मांगा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी पहले से बारिश की भविष्यवाणी करना मुमकिन नहीं है और केवल 25 मई के बाद ही इस बारे में कोई ठोस पूर्वानुमान दिया जा सकता है।
एक CAB अधिकारी ने कहा, “हमने आयोजन की सारी तैयारियाँ अच्छे से की हैं और हमें पूरा विश्वास है कि आयोजन सुचारू रूप से होगा। मौसम का मिज़ाज इतनी जल्दी तय नहीं किया जा सकता और हमने इस बात के सारे आधिकारिक दस्तावेज़ BCCI को सौंप दिए हैं।”
अभी तक BCCI की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं
BCCI की तरफ से अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुंबई और अहमदाबाद प्लेऑफ के चारों मुकाबलों की मेज़बानी कर सकते हैं।
अब देखना होगा कि CAB की दलीलों को कितना महत्व दिया जाता है और क्या फाइनल मुकाबले की मेज़बानी कोलकाता के पास बनी रहती है या यह मौका अहमदाबाद को मिल जाता है।