back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 Apr 2025 | 12:11 PM
Google News IconFollow Us
Olympics 2028 Cricket Venue: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की जोरदार वापसी, यहां खेले जाएंगे मुकाबले

पोमोना में स्थित ‘फेयरप्लेक्स’ नामक स्थान पर यह विशेष क्रिकेट मैदान बनाया जाएगा।

128 साल बाद ओलंपिक खेलों में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। साल 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को टी-20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है। खास बात ये है कि अब वेन्यू को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सभी क्रिकेट मुकाबले अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पोमोना शहर में खेले जाएंगे, जहां एक अस्थायी क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया जाएगा।


फेयरप्लेक्स में खेला जाएगा क्रिकेट

पोमोना में स्थित ‘फेयरप्लेक्स’ नामक स्थान पर यह विशेष क्रिकेट मैदान बनाया जाएगा। यह इलाका करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है और लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। फेयरप्लेक्स साल 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर जैसे आयोजनों की मेजबानी करता आ रहा है, और अब पहली बार यह क्रिकेट जैसे ग्लोबल खेल के आयोजन का गवाह बनेगा।


महिला और पुरुष – दोनों वर्गों में होंगी 6-6 टीमें

ओलंपिक 2028 में पुरुषों और महिलाओं की श्रेणी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में होंगे। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि टीमें कैसे क्वालीफाई करेंगी।

संभावना है कि अमेरिका मेज़बान देश होने के नाते सीधे एंट्री पा सकता है। बाकी टीमों के चयन को लेकर आईसीसी (ICC) और ओलंपिक आयोजक समिति मिलकर क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर जल्द फैसला ले सकती हैं।


जय शाह का बड़ा बयान

ICC चेयरमैन जय शाह ने इस मौके पर कहा, "क्रिकेट को ओलंपिक के मंच पर देखना बेहद खास पल होगा। यह इस खेल को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का एक अहम कदम है।"  


क्रिकेट के अलावा 4 और खेल भी हुए शामिल

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के साथ चार अन्य खेलों को भी जगह दी गई है, जिनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं। इससे पहले 2024 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अमेरिका में अस्थायी क्रिकेट ग्राउंड बनाए गए थे। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए न्यूयॉर्क में नसाउ काउंटी मैदान बनाया गया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

अब देखना होगा कि ओलंपिक 2028 में कौन सी टीमें मैदान में उतरेंगी और क्या क्रिकेट को ओलंपिक में मिलने वाला यह दूसरा मौका लंबे समय तक बरकरार रह पाएगा। 

Tags

Related Article