आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ।
चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 103 रन ही बना सकी और 9 विकेट खो दिए। इस बेहद निराशाजनक प्रदर्शन में केवल शिवम दुबे कुछ संघर्ष करते नजर आए, जिन्होंने नाबाद 31 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका।
कोलकाता की ओर से सुनील नारायण सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। वहीं हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर चेन्नई की हालत पतली कर दी।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बना डाला। इससे पहले चेन्नई में उनका सबसे कम स्कोर 109 रन था जो 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बना था। अब वह आंकड़ा घटकर 103 रन रह गया है।
आईपीएल इतिहास में सीएसके का सबसे कम स्कोर 79 रन है, जो उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। दूसरा सबसे छोटा स्कोर 97 रन (2022, मुंबई इंडियंस) और तीसरा 109 रन (2008, राजस्थान रॉयल्स) रहा है। अब यह नया स्कोर 103 रन इस सूची में अपनी जगह बना चुका है।
चेन्नई की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें पहली ही पारी में इम्पैक्ट प्लेयर का सहारा लेना पड़ा। टीम ने दीपक हुड्डा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा लेकिन वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। आमतौर पर इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल रणनीति के तहत किया जाता है, लेकिन चेन्नई की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें जल्दी यह कार्ड खेलना पड़ा।
इस मैच में एमएस धोनी से उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी टीम को संभाल नहीं सके। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी खास नहीं रहा, जिससे फैंस में काफी निराशा देखी गई। वह इस मुकाबले में केवल 1 रन ही बना सके।