हिंदी समाचार
CSK vs PBKS: चहल की हैट्रिक, अय्यर की दमदार पारी ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, चेन्नई किंग्स को मिली आठवीं शिकस्त
इस सीजन में चेन्नई ने 10 मुकाबले खेले हैं और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक अंदाज़ में पंजाब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल की शानदार हैट्रिक और कप्तान श्रेयस अय्यर की ज़िम्मेदाराना पारी ने पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाज़ी में चेन्नई की तेज़ शुरुआत, फिर संघर्ष
टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाई थी, लेकिन सैम करन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 88 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। एक समय चेन्नई 200 रन के करीब दिख रही थी, लेकिन 19वें ओवर में खेल पलट गया।
चहल का कमाल: 19वें ओवर में हैट्रिक
पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच का रूख पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर यानी पारी के 19वें ओवर में लगातार 4 विकेट लेकर CSK की कमर तोड़ दी। इस ओवर में उन्होंने MS धोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को आउट किया। चहल ने कुल 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। साथ ही, उन्होंने चेपॉक में 2008 के बाद पहली बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया।
पंजाब की ठोस बल्लेबाज़ी से आसान रही जीत
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (53 रन) की अर्धशतकीय पारियों ने मैच को पंजाब के पक्ष में झुका दिया। आखिरी ओवर में मैच जीतकर पंजाब ने 4 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। जहां सैम करन की पारी ने चेन्नई को उम्मीद दी, वहीं चहल की हैट्रिक और अय्यर की पारी ने पंजाब को ज़रूरी जीत दिलाई।