back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 21 May 2025 | 06:12 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, ये बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में DC को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2025 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही थी। उन्होंने अपने शुरुआती छह मुकाबलों में से पांच में जीत दर्ज की थी, जिनमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ रोमांचक एक विकेट की जीत और राजस्थान रॉयल्स (RR) को सुपर ओवर में हराना शामिल था।

लेकिन इस मजबूत शुरुआत के बाद टीम का प्रदर्शन तेजी से गिरा। अपने अगले सात मुकाबलों में दिल्ली को केवल एक जीत मिली और इसी के साथ उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी टूट गईं। IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने शुरुआती चार मुकाबले जीतने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई।

टीम के लिए निर्णायक मैच 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 121 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। उनका आखिरी मुकाबला 24 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जयपुर में खेला जाएगा। वहीं दिल्ली के खिलाफ इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी है। 

इस अहम मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल फ्लू के चलते नहीं खेल पाए और उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली। दिल्ली को आखिरी जीत 22 अप्रैल को LSG के खिलाफ मिली थी जब उन्होंने लखनऊ में आठ विकेट से मुकाबला जीता था।

टीम के बल्लेबाजी क्रम में केवल अभिषेक पोरेल (301 रन) और केएल राहुल (504 रन) ही 300 से ज्यादा रन बना सके हैं, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (282 रन) भी पास में हैं। गेंदबाजी में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मिचेल स्टार्क, जो टीम के प्रमुख विकेटटेकिंग गेंदबाज थे, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए।

दिल्ली कैपिटल्स की नजरें 2021 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने पर थीं, लेकिन एक बार फिर वे निराशाजनक तरीके से बाहर हो गईं।

Related Article