दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मैच रविवार, 3 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। आउटर दिल्ली के कप्तान प्रियांश आर्या है तो वहीं हिम्मत सिंह नई दिल्ली टाइगर्स का कमान संभाल रहे हैं।
आपको बता दें, इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2 अगस्त से हुई है और इस प्रतियोगिता का फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा।
मुकाबला: आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नई दिल्ली टाइगर्स
तारीख: 3 अगस्त, रविवार
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से
वेन्यू अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध
इस टीम में सबसे चर्चित खिलाड़ी सुयश शर्मा हैं। उन्होंने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले प्रियांश आर्या इस टीम की कप्तानी करेंगे।
इस टीम की कप्तान हिम्मत सिंह के हाथों में है। आईपीएल में हिम्मत लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे। इस टीम में प्रिंस यादव के रूप में एक और गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
सुयश शर्मा, शिवम शर्मा, सनत सांगवान, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, देव कश्यप, शौर्य मलिक, केशव डाबास, अमन चौधरी, करण गर्ग, अतुल्य पांडे, मोहित पंवार, श्रेष्ठ यादव, आरव गौतम, कमल भैरवा, आदि अग्रवाल, विवान जिंदल, जितेश सिंह, अश्विन हुड्डा, अंशुमान हुड्डा, आर्यन धूपर, वरुण यादव, अनंत एस सरीन, ध्रुव सिंह, प्रियांश आर्य
प्रिंस यादव, हितेन दलाल, दीपक पूनिया, ध्रुव कौशिक, वैभव रावल, केशव दलाल, आत्रेय त्रिपाठी, आयुष कुमार, राहुल डागर, रुवीर खेतरपाल, पियाश छिकारा, नितेश शर्मा, प्रताप बसिस्ता, अजय राणा, परीक्षित सिंह भाटी, पंकज जायसवाल, आर्यन दलाल, शिवम गुप्ता, प्रद्युम्न सनन, राहुल चौधरी, वरुण वंजानी, हिम्मत सिंह
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इस रोमांचक भिड़ंत का मज़ा ले सकते हैं।
फैंटेसी टिप्स कहां मिलेंगी?
फैंटेसी क्रिकेट के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। आप इस मैच के लिए फैंटेसी टिप्स क्रिकेट डॉट कॉम पर पा सकते हैं, जिससे आपकी टीम बने सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स लाने वाली टीम!