back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Jun 2025 | 07:00 AM
Google News IconFollow Us
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ कौन से 3 टेस्ट मैच खेलने चाहिए? पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने दिया जवाब

बुमराह की चोट से वापसी के कारण उन्हें सभी पांच टेस्ट मैचों में शामिल नहीं किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि इंग्लैंड के दौरे पर भारत को तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पहले, दूसरे और चौथे टेस्ट मैच में उतारना चाहिए। उनके मुताबिक इन तीन टेस्टों के बीच इतना समय है कि बुमराह को रिकवरी के लिए पर्याप्त ब्रेक मिल सके।


क्यों नहीं खेल सकते हैं बुमराह सभी टेस्ट?

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि बुमराह को लगातार टेस्ट मैच खेलने की सलाह नहीं दी गई है, ताकि उनकी फिटनेस पर असर न पड़े। दरअसल, जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में स्ट्रेस रिएक्शन पाया गया था, जिसके बाद उनका वर्कलोड मैनेजमेंट और भी जरूरी हो गया है।

बुमराह ने इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी मिस की थी, लेकिन हाल ही में हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की।


दिनेश कार्तिक की राय

स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, “मेरे हिसाब से बुमराह को पहले, दूसरे और चौथे टेस्ट में खिलाना सही रहेगा। इन मैचों के बीच टीम को एक हफ्ते का ब्रेक मिल रहा है, जो बुमराह को दोबारा तैयार होने का वक्त देगा।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर भारत चौथे टेस्ट के बाद सीरीज़ में पीछे हो या फिर बढ़त में हो, तो मुझे हैरानी नहीं होगी अगर टीम मैनेजमेंट बुमराह से पांचवां टेस्ट भी खेलने के लिए कहे।”


इंग्लैंड में बुमराह का रिकॉर्ड

बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 9 टेस्ट मैचों में 37 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 26.27 और इकोनॉमी रेट 2.72 रहा है, जो बताता है कि वे इस परिस्थिति में कितने असरदार रहे हैं।


अभी तक कोई फैसला नहीं

हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम की इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बुमराह कौन-कौन से टेस्ट में खेलेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक की सलाह को कितना महत्व देता है।

Related Article