back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 Aug 2025 | 08:52 AM
Google News IconFollow Us
DPL 2025 Match 27 Timing: ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम पुरानी दिल्ली 6, जानें मैच का समय, स्क्वाड, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। मंगलवार, 19 अगस्त को टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा। यह भिड़ंत होगी ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच। मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।


ईस्ट दिल्ली राइडर्स का प्रदर्शन

पिछली बार की चैंपियन ईस्ट दिल्ली की टीम इस सीजन शानदार खेल दिखा रही है। उन्होंने अब तक केवल एक मैच गंवाया है, जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। फिलहाल टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।


पुरानी दिल्ली 6 का प्रदर्शन

पुरानी दिल्ली की टीम का सफर इस बार उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अब तक दो मैच जीते हैं और चार हारे हैं। अंक तालिका में उनका सफर चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस मैच में जीत उन्हें वापसी का मौका दे सकती है।


संभावित प्लेइंग XI

ईस्ट दिल्ली राइडर्स

सुझल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (कप्तान व विकेटकीपर), मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीना, रोहित यादव


पुरानी दिल्ली 6

समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, वंश बेदी (कप्तान व विकेटकीपर), प्रणव पंत, देव लकड़ा, ललित यादव, एकांश डोबाल, युग गुप्ता, आयुष सिंह, उधमपुर मोहन, प्रदीप पराशर


पूरी टीम स्क्वॉड

ईस्ट दिल्ली राइडर्स – सुझल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत, मयंक रावत, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीना, रोहित यादव, कविता गुप्ता, सलील मल्होत्रा, यशवर्धन ओबेरॉय, ऋषभ राणा, युवराज राठी, अजय अहलावत, वंश जेटली, कुणाल शर्मा, मृणाल गुलाटी, शिवम त्रिपाठी, वैभव बैसला


पुरानी दिल्ली 6 – ललित यादव, वंश बेदी, देव लकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, विवेक यादव, युग गुप्ता, अग्रिम शर्मा, उद्धव मोहन, प्रिंस मिश्रा, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, मंजीत, एकांश डोबाल, रुशल सैनी, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश ददर, आशीष चौरसिया, गौरव सरोहा, प्रणव पंत, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान


IPL स्टार्स पर नज़र

अनुज रावत (गुजरात जायंट्स) – ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान और विकेटकीपर, शानदार बल्लेबाजी का दम रखते हैं।

वंश बेदी (चेन्नई सुपर किंग्स) – पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान, अपनी पारी से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।


कहां देखें लाइव?

इस मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar और FanCode पर उपलब्ध होगा।


फैंटेसी टिप्स

ईस्ट दिल्ली राइडर्स से कप्तानी के लिए – अनुज रावत, मयंक रावत

पुरानी दिल्ली 6 से कप्तानी के लिए – वंश बेदी, समर्थ सेठ


इस मुकाबले में जहां ईस्ट दिल्ली राइडर्स अपनी जीत की लय बनाए रखने उतरेंगे, वहीं पुरानी दिल्ली 6 वापसी की उम्मीद के साथ मैदान में होगी। दर्शकों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक रहने वाला है।

Related Article