दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 अपने अंतिम लीग मैच पर पहुँच गई है। यह मुकाबला 28 अगस्त (गुरुवार) शाम 7 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है, ऐसे में यह भिड़ंत बेहद रोमांचक रहने वाली है।
अर्णव बुगा, गगन वत्स, वैभव कंडपाल, प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), हर्षित राणा (कप्तान), अर्जुन रप्रिया, सम्यक जैन, विकास दीक्षित, कुलदीप यादव, सिद्धांत बंसल, पुनीत चहल
शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), लक्षय थरेजा, हिम्मत सिंह, ध्रुव कौशिक, दीपक पूनिया, पर्थ बाली, पंकज जसवाल, प्रिंस यादव, राहुल चौधरी (कप्तान), आतरे त्रिपाठी, प्रद्युमन सनन
राहुल चौधरी (कप्तान), शिवम गुप्ता, हिम्मत सिंह, ध्रुव कौशिक, प्रिंस यादव, पंकज जसवाल, दीपक पूनिया, पर्थ बाली, प्रद्युमन सनन, हितेन दलाल, वैभव रावल, आयुष कुमार, नितेश शर्मा, अजय राणा समेत कई मजबूत खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।
हर्षित राणा (कप्तान), प्रणव राजुवंशी, अर्णव बुगा, गगन वत्स, वैभव कंडपाल, अर्जुन रप्रिया, सम्यक जैन, विकास दीक्षित, कुलदीप यादव, सिद्धांत बंसल, पुनीत चहल, यश भाटिया, दीपांशु गुलिया, सार्थक रंजन, यश दाबस समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
प्रिंस यादव (LSG)
हर्षित राणा (KKR)
दोनों ही खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
फैंस इस मुकाबले का मज़ा JioHotstar और FanCode पर लाइव देख सकते हैं।
तारीख: 28 अगस्त, गुरुवार
समय: शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
Image Credit: Instagram