हिंदी समाचार
Ind vs Eng: क्यों पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे क्रिस वोक्स? इंग्लिश टीम अब 10 खिलाड़ियों के साथ पूरा करेगी मैच
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे की गंभीर चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।
वोक्स को यह चोट गुरुवार को टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लगी, जब वह बाउंड्री रोकने की कोशिश में कंधे के बल गिर पड़े। यह घटना भारत की पारी के 57वें ओवर में घटी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें खेल बीच में ही छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा और फिर दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके।
गेंद से निभाई थी अहम भूमिका (Chris Woakes Injury Blow for England )
क्रिस वोक्स ने चोटिल होने से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पवेलियन भेजकर अहम विकेट लिया था। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की और लगातार दबाव बनाए रखा। पूरी सीरीज में वह इंग्लैंड की गेंदबाजी का एक मजबूत स्तंभ रहे हैं, और अब तक पांचों टेस्ट में खेलते हुए 11 विकेट चटका चुके हैं।
पहले दिन का खेल – भारत की स्थिति (India vs England Test series)
बारिश से प्रभावित पहले दिन कुल 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 204 रन बना लिए थे। करुण नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) नाबाद लौटे। दोनों ने मिलकर अब तक 51 रन की साझेदारी कर ली है।
करुण नायर के लिए यह पारी खास रही क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
भारत की बल्लेबाजी का हाल
यशस्वी जायसवाल – 2 रन
केएल राहुल – 14 रन
शुभमन गिल – 21 रन (रन आउट)
साई सुदर्शन – 38 रन
रवींद्र जडेजा – 9 रन
ध्रुव जुरेल – 19 रन
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स ने 1 विकेट हासिल किया था।
आगे की चुनौती
क्रिस वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए न सिर्फ इस मैच बल्कि पूरे सीरीज की दृष्टि से एक बड़ा नुकसान है। इस मैच में अब उसे 10 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। वहीं फील्डिंग के दौरान वह 11 प्लेयर्स के साथ उतरेगा। वहीं भारत इस मौके का फायदा उठाकर बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश करेगा।