हिंदी समाचार
Exclusive: अश्विन के रिटायर होने से पहले ही कृषणप्पा गौतम लेना चाहते थे CSK में उनकी जगह
गौतम ने 9 अगस्त को एक इवेंट के दौरान Cricket.com से बात करते हुए कहा कि उन्हें अगर दोबारा CSK शामिल होने का मौका मिलेगा तो वह जरूर टीम से जुड़ना चाहेंगे।
रविचंद्रन अश्विन को 'क्रिकेट साइंटिस्ट' कहना गलत नहीं होगा। अश्विन ने विश्व क्रिकेट को कैरम बॉल जैसा वैरिएशन दिया, और बताया कि पारंपरिक ऑफ-स्पिन के अलावा एक ऑफ स्पिनर विभिन्न प्रकार से बल्लेबाजों के खिलाफ अपना दबदबा बना सकता है।
अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। हालांकि, वह IPL 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए।
दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और जब उन्होंने 27 अगस्त 2025, बुधवार को IPL से भी रिटायरमेंट की घोषणा की, तब भी वह चेन्नई की टीम का ही हिस्सा थे।
अश्विन के रिटायर होने के बाद चेन्नई की टीम को एक ऐसे ऑफ स्पिनर की तलाश होगी जो निचले क्रम में बल्लेबाजी से टीम के लिए योगदान दे सके।
ऐसे में कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने CSK में अश्विन की जगह लेने की मंशा जाहिर की थी।
महाराजा T20 टूर्नामेंट की टीम मैसूर वॉरियर्स और पूर्व CSK खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने 9 अगस्त को एक इवेंट के दौरान Cricket.com से बात करते हुए कहा कि उन्हें अगर दोबारा चेन्नई की टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा तो वह जरूर टीम से जुड़ना चाहेंगे।
हाल ही में, कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि चेन्नई सुपर किंग्स और अश्विन अब अलग होने वाले हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं।
इस बीच Cricket.com ने गौतम से पूछा कि अगर अश्विन और CSK अलग हो जाते हैं, तो क्या वह चेन्नई की टीम में एक बार फिर बतौर ऑफ स्पिनर खेलना चाहेंगे।
इस पर गौतम ने कहा, "100 प्रतिशत, बिना किसी दुविधा के, यह मेरी पसंदीदा फ्रेंचाइजी है, यह सिर्फ मौके की बात नहीं है, मैं कुछ और समय एम एस धोनी के साथ बिताना चाहता हूं, उनके साथ समय बिताना मुझे काफी पसंद है, अगर टीम में जगह बनती है तो जरूर उस टीम का हिस्सा बनना चाहूंगा।"
साल 2021 के सीजन में CSK ने गौतम को 9.25 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था और आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला।
अश्विन का IPL करियर
अश्विन की बात करें तो उन्होंने IPL में कुल 221 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.20 का है जो IPL के इतिहास में दूसरा सबसे शानदार है।
उन्होंने बल्लेबाजी में 833 रन बनाए हैं और राजस्थान के लिए खेलते हुए उनके नाम एकमात्र अर्धशतक शामिल है।
अश्विन का साल 2010 और 2011 में चेन्नई की लगातार IPL जीत में अहम योगदान रहा। उन्होंने साल 2010 में चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में भी CSK को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
साल 2015 तक वह चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे, इसके बाद साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम से जुड़े। अश्विन चोटिल होने के कारण साल 2017 का सीजन नहीं खेल सके। इसके बाद साल 2018 और 2019 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की और फिर साल 2020 और 2021 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले।
इसके बाद लगातार तीन सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना योगदान दिया और साल 2015 में उनकी घर वापसी हुई और वह CSK का हिस्सा बने।