हिंदी समाचार
Ind vs Eng 2025: भारतीय टीम के साथ कब जुड़ेंगे गौतम गंभीर? सामने आयी तारीख
गौतम गंभीर निजी कारणों की वजह से टीम का साथ छोड़कर अचानक भारत लौट आये थे।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर 17 जून को भारतीय टेस्ट टीम से फिर से जुड़ने वाले हैं। वे अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए कुछ दिनों के लिए स्वदेश लौट गए थे। बताया जा रहा है कि उनकी मां को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
गंभीर के अस्थायी तौर पर टीम से बाहर रहने के दौरान, भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक इंट्रा-स्क्वॉड यानी आपसी अभ्यास मैच खेला, जिसमें मुख्य जिम्मेदारियों को सहायक कोच रायन टेन डोशेट, सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मॉर्न मॉर्कल और इंडिया ए के कोच हृषिकेश कानिटकर ने संभाला।
इस अभ्यास मैच के दौरान बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ मौजूद थे। हालांकि, उन्हें किसी आधिकारिक भूमिका में नहीं जोड़ा गया था।
टीम की तैयारी को लेकर बोलते हुए मॉर्न मॉर्कल ने कहा, “इस ग्रुप में जबरदस्त एनर्जी और टीम स्पिरिट है। टेस्ट सीरीज़ में आत्मविश्वास के साथ उतरना बहुत जरूरी होता है और मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने अब तक बेहतरीन काम किया है।”
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले (लीड्स) में होने जा रही है। ऐसे में गंभीर की वापसी से टीम को रणनीति और मनोबल दोनों ही स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।