back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Oct 2025 | 06:55 AM
Google News IconFollow Us
Glenn Maxwell returns: 'ट्रेलर' के बाद अब 'सिनेमा' दिखाएगा ऑस्ट्रेलिया, T20 सीरीज के लिए इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री

मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। उनको कलाई में चोट लगी थी तभी से वह टीम से बाहर थे।

Glenn Maxwell returns to Australian squad for T20 series against India: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही भारत को वनडे सीरीज में हराकर शर्मसार कर दिया है। भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई मुख्य खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है, फिर भी उन्होंने भारत को सीरीज में 2-0 से पछाड़ दिया है।

वनडे सीरीज में भारत के पास अपनी लाज बचाने का सिर्फ एक और मौका है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी20 सीरीज के लिए अपने सबसे भरोसेमंद और मैच विनर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल के टीम से जुड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और ज्यादा मजबूत हो गई है। 

आपको बता दें, मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। उनको कलाई में चोट लगी थी तभी से वह टीम से बाहर थे।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था और वह एक मजबूत इरादे के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने से उतरेगी। 

मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 20 वर्षीय माहली बियर्डमैन को तीसरे, चौथे और पांचवें टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया है।


यहां देखें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (Australian squad for T20 series against India)



Australia T20I squad vs India: Mitchell Marsh (c), Sean Abbott (first three matches only), Xavier Bartlett, Mahli Beardman (last three matches only), Tim David, Ben Dwarshuis (last two matches only), Nathan Ellis, Josh Hazlewood (first two matches only), Travis Head, Josh Inglis (wk), Matthew Kuhnemann, Mitchell Owen, Josh Philippe (wk), Matthew Short, Marcus Stoinis, Adam Zampa

Related Article