back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Jul 2025 | 09:56 AM
Google News IconFollow Us
एक ओवर में पांच छक्के: हेटमायर ने अपने ही दोस्त को बनाया शिकार, ग्लोबल सुपर लीग 2025 में मचाया कोहराम

बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 16 जुलाई को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ यह शानदार कारनामा किया।

ग्लोबल सुपर लीग 2025 में कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 16 जुलाई को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ यह शानदार कारनामा किया।


ग्लोबल सुपर लीग 2025 में हेटमायर का कोहराम

126 रनों का पीछा कर रही वॉरियर्स की टीम 8.3 ओवर में 43/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी धमकेदार सुपर हिट सिनेमा से कम नहीं था।

हेटमायर ने टीम की कमान अपने हाथों में ली और मैच के 10वें ओवर में हमवतन फैबियन ऐलेन के खिलाफ पांच छक्के जड़कर मैच का पूरा रुख बदल दिया। हेटमायर ने अपनी पारी में 39 रन बनाए जिसमें से 36 रन उन्होंने छक्कों से बटोरे। 

गुयाना वॉरियर्स ने यह मैच 17वें ओवर में जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। 18 जुलाई को रंगपुर राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच ग्लोबल सुपर लीग 2025 का फाइनल खेला जाएगा।


आईपीएल 2025 में शिमरन हेटमायर का फ्लॉप शो

आपको बता दें, आईपीएल 2025 में शिमरन हेटमायर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज 21.72 की औसत से 239 रन ही बना पाए थे। हालांकि, उसके बाद से हेटमायर ने अपनी फॉर्म हासिल की और तब से खेले गए 14 मैचों में उन्होंने 42.73 की औसत से 459 रन बनाए है।


मेजर लीग क्रिकेट 2025 में शिमरन हेटमायर की शानदार वापसी


हाल ही में संपन्न हुई, मेजर लीग क्रिकेट 2025 में शिमरन हेटमायर ने 68 की औसत और 209.9 के स्ट्राइक रेट 340 रन बनाए थे।

Related Article