back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 25 Mar 2025 | 02:13 PM
Google News IconFollow Us
GT vs PBKS: रोहित-विराट भी नहीं कर पाए ऐसा, श्रेयस अय्यर ने कप्तानी का बनाया अनोखा रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार IPL 2025 में एक नई टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और इस सीजन (IPL 2025) के लिए कप्तान बनाया। अय्यर ने पंजाब की कप्तानी में पहले ही मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। 

श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले, ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदकर अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

अय्यर ने आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया है। जब वह नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के लिए उतरे, तो उन्होंने वो कारनामा किया जो इस सीजन में सिर्फ एक और खिलाड़ी ने किया है। वह आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले इस सीजन में अजिंक्य रहाणे ने भी यह उपलब्धि हासिल की थी, जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने थे।

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी और 2018 से 2021 तक दिल्ली के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में ही दिल्ली ने 2020 में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने और अब पंजाब किंग्स से जुड़कर एक नया रिकॉर्ड बना चुके हैं।

Related Article