back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Apr 2025 | 07:30 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025: टूर्नामेंट के बीच में ही गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ रहे हैं ग्लेन फिलिप्स, जानें वजह

गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले कागिसो रबाड़ा भी स्वदेश लौट चुके हैं।

IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स टूर्नामेंट के बीच में ही चोट के कारण बाहर हो गए हैं। यह फैसला 12 अप्रैल (शनिवार) को लिया गया, जब यह पुष्टि हुई कि फिलिप्स की ग्रोइन में गंभीर चोट है और अब उन्हें पूरी तरह से आराम की जरूरत है। 

ग्लेन फिलिप्स को यह चोट 6 अप्रैल (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान लगी थी। मैच में एक रन-आउट की कोशिश करते हुए वह चोटिल हो गए। दुर्भाग्यवश, यह एक फील्डिंग मूव ही उनके पूरे सीज़न को खत्म कर गया और अब उन्हें इलाज के लिए स्वदेश लौटना पड़ा है।

गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ कागिसो रबाडा भी व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका वापस लौट चुके हैं।

गौरतलब है कि भले ही फिलिप्स को प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम को रणनीति में लचीलापन मिलता था। अब तक इस सीज़न में गुजरात टाइटंस आमतौर पर दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही शुरुआत कर रही थी और वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी।

ग्लेन फिलिप्स ने पिछली बार IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, जहां वह केवल 39 रन ही बना सके थे और उनका औसत महज़ 7.80 रहा था। हालांकि हाल के दिनों में उनकी फॉर्म में सुधार देखने को मिला था और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार वह अपने आईपीएल करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका देती है और टीम इस मुश्किल दौर से कैसे उबरती है।

Related Article