back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 01 May 2025 | 06:18 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 GT vs SRH: गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी

प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह अपनी उम्मीद बनाये रखने के लिए SRH के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।

आईपीएल 2025 अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है जहाँ हर मुकाबला बेहद अहम हो गया है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। ऐसे में 2 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकता है।


दोनों टीमों की स्थिति

गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में ऊपरी पायदानों पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी, वहीं हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी समझेगी।


संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, शेर्फ़ेन रदरफोर्ड, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ज़ीशान अंसारी, मोहम्मद शमी  

इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड


पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच अब तक हाई-स्कोरिंग रही है। इस सीजन खेले गए 4 मुकाबलों में 3 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। औसतन पहली पारी का स्कोर 215 रन के आसपास रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में भी रनबारी की उम्मीद की जा रही है।


मौसम का हाल

मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा।


हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 बार गुजरात और सिर्फ 1 बार हैदराबाद को जीत मिली है। खास बात यह है कि अहमदाबाद में खेले गए सभी मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।


मैच की प्रमुख बातें

- सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़: शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले छह मैचों में उनके स्कोर हैं – 84, 90, 7, 60, 2, 61  

- सबसे असरदार गेंदबाज़: प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 17 विकेट ले चुके हैं और उनका औसत 16.05 रहा है। उनकी बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंदबाज़ी SRH के पावर हिटर्स को परेशान कर सकती है।


मैच कब और कहां देखें?

- दिन: शुक्रवार, 2 मई 2025  

- समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समय)  

- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  

- डिजिटल स्ट्रीमिंग: जियोहोस्टार ऐप


टिकट कहां से खरीदें?

GT vs SRH मुकाबले के टिकट Zomato के District प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।


फैंटेसी टीम के लिए सुझाव

सुरक्षित खिलाड़ी: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन  

जोखिम वाले खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड

Related Article