back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 25 Jul 2025 | 03:27 PM
Google News IconFollow Us
जो रूट को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए और कितने रन चाहिए?

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 2,631 रन और बनाने होंगे। 

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। वहीं, जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन अपना शतक पूरा करते हुए अपने कुल टेस्ट रन 13,290 (यह आंकड़े 25 जुलाई 2025 तक के हैं, मैच की प्रगति के साथ इसमें बदलाव हो सकता है) कर लिए हैं।

रूट ने हाल ही में रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है, जो उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है। अगर जो रूट अपनी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखते हैं, तो वह आने वाले सालों में सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं।


टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

यहां टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूची दी गई है:

  • 15,921 रन - सचिन तेंदुलकर (329 पारियां)

  • 13,379 रन* - जो रूट (286 पारियां)

  • 13,378 रन - रिकी पोंटिंग (287 पारियां)

  • 13,289 रन - जैक्स कैलिस (280 पारियां)

  • 13,288 रन - राहुल द्रविड़ (286 पारियां)

Related Article