back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Jun 2025 | 10:05 AM
Google News IconFollow Us
WTC 2025 फाइनल के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग हुई जारी, दक्षिण अफ्रीका को हुआ फायदा, जानें भारत की पोजीशन

WTC 2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC की कोई सीनियर ट्रॉफी अपने नाम की है और इसके साथ ही उन्हें ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और अब वे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।


लॉर्ड्स में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया

11 जून 2025, लॉर्ड्स का मैदान – फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब थी, एक समय 73/7 था स्कोर, लेकिन मिचेल स्टार्क के नाबाद 58 रन की मदद से टीम 207 रन तक पहुंची।

अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन चाहिए थे। ऐडन मार्करम के शानदार शतक (136 रन) और कप्तान टे़म्बा बावुमा के 66 रन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और काइल वेरेन ने चौथे दिन सुबह विजयी रन बनाकर इतिहास रच दिया।


ICC टेस्ट रैंकिंग में बदलाव – साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका को रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। उन्होंने तीसरे स्थान से छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया – 26 मैच, 3200 अंक, रेटिंग 123 (पहले स्थान पर कायम)

साउथ अफ्रीका – 22 मैच, 2501 अंक, रेटिंग 114 (अब दूसरे स्थान पर)

इंग्लैंड – तीसरे स्थान पर खिसका

भारत – 27 मैच, 2837 अंक, रेटिंग 105, चौथे स्थान पर बना हुआ

न्यूज़ीलैंड – 22 मैच, 2094 अंक, रेटिंग 95, पांचवें स्थान पर

पाकिस्तान – 22 मैच, 1705 अंक, रेटिंग 78, सातवें स्थान पर


भारत की स्थिति – अब भी चौथे स्थान पर

भारतीय टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि भारत ने WTC साइकिल के दौरान कई शानदार प्रदर्शन किए, फिर भी रेटिंग में सुधार नहीं हो पाया है। फिलहाल भारत चौथे नंबर पर है और इंग्लैंड से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट पीछे है।

अब भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के परिणाम भारत की रैंकिंग पर बड़ा असर डाल सकते हैं और टीम के पास टॉप 3 में लौटने का सुनहरा मौका है।

दक्षिण अफ्रीका की यह ऐतिहासिक जीत न केवल ट्रॉफी की वजह से खास है, बल्कि इससे उन्हें टेस्ट रैंकिंग में भी नई ऊंचाई मिली है। वहीं भारत के लिए अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ है, जहां जीत उन्हें भी टॉप पोजिशन की ओर ले जा सकती है।

Related Article