एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम की नजर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी उठाने पर है, तो वही दूसरी ओर टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 स्टेज का अपना आखिरी औपचारिक मैच खेलेगा।
इस बीच, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरु होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है।
इस गहमागहमी के बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और अपनी शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पैटर्न पर सोशल मीडिया ‘X’ पर अपनी राय रखी।
कैफ ने लिखा, रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह 1,13,17 और 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आते थे। एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में वह पावरप्ले में ही तीन ओवर कर रहे हैं। शायद बुमराह चोट से बचने के लिए लगातार तीन ओवर गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि तब उनकी बॉडी वॉर्म-अप रहती है। लेकिन, इसके बाद आखिरी 14 ओवरों के लिए बुमराह का सिर्फ 1 ओवर बचता हैं। इससे वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों को फायदा और भारत को नुकसान पहुंच सकता है।
इसका जवाब देते हुए बुमराह ने X पर लिखा “Inaccurate before, Inaccurate again.” (पहले भी गलत और अब भी गलत) उनका इशारा साफ था कि वह कैफ के विश्लेषण से सहमत नहीं है और उसे गलत मानते हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में बुमराह की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था।