भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें इस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रही हैं और दूसरा मुकाबला नॉर्थैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में जारी है। इंग्लैंड अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उन्हें शुरूआत में ही बड़ी सफलता मिल गई।
भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ एलेक्स फ्रेंच ने मैच की पहली ही वैध गेंद पर बोल्ड कर दिया। ऑफ स्टंप बाहर उड़ा देने वाली यह डिलीवरी एक शानदार इनस्विंगर थी, जिसे म्हात्रे समझ ही नहीं पाए। पहले मैच में 21 रन बनाने वाले कप्तान इस बार खाता भी नहीं खोल सके और 'गोल्डन डक' का शिकार बने।
हालांकि, वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर टीम को संभाला। पहले मैच में 19 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने इस बार 34 गेंदों में 45 रन बनाए। शुरुआत में उन्होंने संभलकर खेलते हुए 26 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी दिखाई और अगली 7 गेंदों में 20 रन जोड़ दिए। हालांकि, एक अपर कट खेलने की कोशिश में वह जैक होम की गेंद पर आउट हो गए।
जब यह खबर लिखी जा रही थी, तब भारत अंडर-19 की टीम ने 16 ओवर में 91 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। क्रीज़ पर इस समय विहान मल्होत्रा और मौल्याराजसिंह चावड़ा मौजूद हैं। भारत की टीम पहले मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।