भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार, 30 जून 2025 को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है।
पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड अंडर-19 टीम को छह विकेट से हराया। Hove में खेले गए उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 174 रन पर सिमट गई। रॉकी फ्लिंटोफ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके।
भारत की तरफ से कनीष्क चौहान ने तीन विकेट चटकाए, जबकि हेनिल पटेल, मोहम्मद इनआन और आरएस अम्बरीश ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने लक्ष्य को सिर्फ 24 ओवर में हासिल कर लिया और जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अम्बरीश, कनीष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी एल्बर्ट, बेन डॉकिंस, जैडन डेनली, रॉकी फ्लिंटोफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड।
सोमवार, 30 जून 2025
समय: दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन, इंग्लैंड
यह मैच भारत में ECB (England & Wales Cricket Board) के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
अभी तक भारत में किसी टीवी चैनल द्वारा इस मैच के लाइव टेलीकास्ट की पुष्टि नहीं हुई है।
पहले मैच में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा और गेंदबाजों ने मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी, जिससे मुकाबला रोचक होने की संभावना है।