IND vs AUS 1st ODI, Rohit Sharma & Shubman Gill Enjoy Popcorn in Pavilion: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है। बारिश की वजह से अभी तक सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल हो सका है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए।
इस सीरीज के पहले मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने निराश किया। पहले रोहित (8) को जोश हेजलवुड ने स्लिप में कैच आउट करवाकर भारतीय टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने प्वाइंट की दिशा में कैच आउट करवाकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। कोहली खाता भी नहीं खोल सके।
— Serah (@QueSerahSerah_) October 19, 2025
इस बीच कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा देर कर नहीं टिक से और वह आउट होकर अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ पवेलियन में जाकर बैठ गए। इसके तुरंत बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी।
बारिश के दौरान पवेलियन में बैठे रोहित और गिल ने खुभ महफिल जमाई, दोनों पॉपकोर्न खाते और गपशप लगाते दिखाई दिए। भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल 11.5 ओवरों में 37/3 है, और श्रेयस आय्यर व अक्षर पटेल के रूप में भारत के दो बल्लेबाज क्रीज पर डटे हुए हैं।