back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Oct 2025 | 09:12 AM
Google News IconFollow Us
IND vs AUS 2nd ODI: हर्षित राणा की 'असंभव' पारी! ऐसा क्या कर दिया कि फैंस ने मीम्स से भर दिया ट्विटर

रोहित और अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 44 रनों का योगदान दिया।

IND vs AUS 2nd ODI: Harshit Rana's 'Unbelievable' Innings! Fans Flood Twitter with Memes After his Crucial Knock: एडिलेड ओवल में भारत और ऑसट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया ने शानदार और सटीक गेंदबाजी करते हुए बैकफूट पर धकेल दिया।

दस ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 29/2 था, कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए जबकि किंग विराट कोहली पिछले मैच की तरह एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

दबाव की घड़ी में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की पारी को संभाला और मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के साथ 136 गेंदों में 118 की साझेदारी कर टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित ने इस बीच अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक पूरा किया।

रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी खूबसूरत बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अय्यर ने 77 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। रोहित और अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 44 रनों का योगदान दिया।

अंत के ओवरों में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने सभी को चौंकाते हुए 18 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए। हर्षित की इस महत्वपूर्ण पारी ने टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। हार्षित ने अर्शदीप सिंह के 29 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हर्षित की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश होने लगी। यूजर्स ने हर्षित और टीम के कोच गौतम गंभीर के बारे में जमकर पोस्ट किए।

Related Article