back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 29 Oct 2025 | 12:01 PM
Google News IconFollow Us
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा के 'खराब शॉट' पर आग-बबूला हुए गौतम गंभीर, सरेआम लगाई क्लास

अभिषेक शर्मा सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कोच ने उनसे काफी देर तक उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर बात की।

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और कोच गौतम गंभीर की कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दरअसल, दोनों के बीच मैच के दौरान बातचीत होती हुई दिखाई दी, जिसमें कोच गंभीर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को कुछ बल्लेबाजी टिप्स दे रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अभिषेक शर्मा सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कोच ने उनसे काफी देर तक उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर बात की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से बाधित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 97/1 रन बनाए। इससे आगे खेल नहीं हो सका और कैनबेरा के मनुका ओवल में तेज बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Article