हिंदी समाचार
IND vs ENG 3rd Test: दूसरे टेस्ट में हार से बौखलाये अंग्रेज, तीसरे टेस्ट में इस टीम के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात देकर सभी को चौंका दिया। अब सीरीज़ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।
बुमराह की वापसी पक्की, लेकिन इंग्लैंड की टीम में होंगे बड़े बदलाव (Jasprit Bumrah Next Test Match Khelenge Ya Nahi?)
जहां भारत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से मजबूती मिलेगी, वहीं इंग्लैंड के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की पूरी उम्मीद है। एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए कुल 1014 रन बनाए और सिर्फ 16 विकेट ही गंवाए।
इसी कारण अब इंग्लैंड अपनी गेंदबाज़ी में ताजगी और धार लाने के लिए बदलाव करेगा। सबसे बड़ा नाम जो वापसी करता दिख रहा है वह है जॉफ्रा आर्चर, जो लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे। इसके साथ ही गस एटकिंसन को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है और उन्हें भी अंतिम एकादश में मौका मिलने की पूरी संभावना है।
किसे किया जाएगा बाहर?
संभावना है कि जोश टंग और शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। लॉर्ड्स की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद नहीं मिलती और बशीर पिछले मैच में भी प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। वहीं, क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड लॉर्ड्स पर शानदार रहा है (औसत 12.90), इसलिए उनका खेलना तय माना जा रहा है।
बल्लेबाज़ी में बदलाव की संभावना नहीं
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भले ही दबाव में दिखी हो, लेकिन फिलहाल तीसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। यदि लॉर्ड्स में फिर से फ्लॉप रहे, तब चौथे टेस्ट से पहले कुछ फेरबदल हो सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI (तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स): (IND vs ENG 3rd Test Probable England Playing XI)
1. ज़ैक क्रॉली, 2. बेन डकेट, 3. ओली पोप, 4. जो रूट, 5. हैरी ब्रूक, 6. बेन स्टोक्स (कप्तान), 7. जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8. क्रिस वोक्स, 9. गस एटकिंसन, 10. ब्रायडन कार्स, 11. जॉफ्रा आर्चर