हिंदी समाचार
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी तय, तो फिर किसका कटेगा पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11
लॉर्ड्स टेस्ट टीम इंडिया के लिए सीरीज़ में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है।
एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब पूरी तैयारी के साथ तीसरे टेस्ट की ओर बढ़ रही है, जो 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज़ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज़ में अहम बढ़त बना सकती है।
बड़ी खबर – बुमराह की वापसी पक्की
भारतीय खेमे से सबसे बड़ी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो रही है। बुमराह की मौजूदगी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देगी और इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी।
अब सवाल यह है कि बुमराह की वापसी के लिए किस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा?
प्रसिद्ध कृष्णा होंगे बाहर!
हालांकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने एजबेस्टन में कमाल की गेंदबाज़ी की और दोनों ने मिलकर 17 विकेट झटके, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने चौथी पारी में एक विकेट जरूर लिया, लेकिन पहली पारी में 72 रन देकर भारी पिटाई झेली और उनकी इकॉनमी भी बेहद खराब रही।
ऐसे में बुमराह की वापसी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करना एक सीधा और तर्कसंगत फैसला माना जा रहा है।
क्या भारत खेलेगा चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ?
लॉर्ड्स की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन टीम इंडिया शायद चार स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ नहीं जाएगी। नितीश रेड्डी के रूप में टीम के पास चौथे सीमर का विकल्प पहले से मौजूद है, जो आवश्यकता पड़ने पर काम आ सकता है। ऐसे में भारत अपनी बल्लेबाज़ी की गहराई बनाए रखना चाहेगा।
इसका मतलब यह भी है कि कुलदीप यादव को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (लॉर्ड्स टेस्ट के लिए) (India’s Predicted Playing XI for Lord’s Match)
1. यशस्वी जायसवाल
2. केएल राहुल
3. करुण नायर
4. शुभमन गिल (कप्तान)
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. नितीश कुमार रेड्डी
7. रवींद्र जडेजा
8. वॉशिंगटन सुंदर
9. आकाश दीप
10. मोहम्मद सिराज
11. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाज़ी में धार आएगी, जबकि आकाश दीप और सिराज पहले ही शानदार लय में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर भारत एक बार फिर जीत की कहानी लिख पाता है या नहीं।