यूनिवर्स बॉस के नाम से प्रसिद्द क्रिस गेल भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें, IND vs ENG, रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। खेल के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।
At the oval with @TheVijayMallya #universeboss #chrisgayle pic.twitter.com/zmOkzJogY0
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) August 1, 2025
क्रिस गेल को भारत के लगभग सभी मैच में दिखा गया, लेकिन इस मैच में वह भारत के दो सबसे चर्चित बिजनेसमैन के साथ दिखाई दिए। ओवल में पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी को अरबपति ललित मोदी और विजय माल्या के साथ नज़र आए जिसके बाद तीनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ललित मोदी ने इंटाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विजय माल्या और अपने दोस्तो के साथ ओवल में क्रिकेट मैच का आनंद ले रहा हूं।”