हिंदी समाचार
IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल टेस्ट से ठीक पहले बड़ा बयान देते हुए संकेत दिया है कि भारत के सभी तेज़ गेंदबाज़ फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं — इसमें जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले बुमराह की उपलब्धता को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन अब लगता है कि वो मैदान में उतर सकते हैं।
क्या बुमराह फिर उतरेंगे मैदान में? (Gautam Gambhir on Jasprit Bumrah)
गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सभी तेज गेंदबाज़ फिट हैं, किसी को कोई चोट की समस्या नहीं है।" हालांकि उन्होंने बुमराह की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया और कहा, "हमने अभी तक आखिरी टेस्ट की टीम संयोजन पर बातचीत नहीं की है। जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन जो भी खेलेगा, वो भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा।"
बता दें कि बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ पहली पारी में गेंदबाज़ी की थी और चौथे-पांचवें दिन उन्हें पूरा आराम मिला। ऐसे में ओवल टेस्ट से पहले वो पूरी तरह से तरोताज़ा हो सकते हैं।
मैनचेस्टर में दिखाया दम, ओवल में जीत से सीरीज़ बराबरी का मौका (India vs England 5th Test)
भारत ने मैनचेस्टर में जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ कराया। गंभीर ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम का यह प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।
"जब आप दबाव में होते हैं और पांच सेशन्स तक बल्लेबाज़ी करते हैं, तो ये आपकी मानसिक मज़बूती दिखाता है। इस तरह की परिस्थितियों से बाहर आना ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक माहौल पैदा करता है।"
गंभीर ने आगे कहा, "अब हम ओवल टेस्ट में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे, लेकिन हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इंग्लैंड की टीम मज़बूत है और मुकाबला कठिन होगा।"
इतिहास रचने का सुनहरा मौका (India vs England series 2025)
अगर भारत ओवल टेस्ट जीत जाता है तो यह ऐतिहासिक पल होगा। टीम इंडिया करीब दो दशकों के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज़ हार से बचाएगी। इससे पहले भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीती थी।
अब सभी की निगाहें ओवल पर टिकी हैं।