back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Aug 2025 | 12:35 PM
Google News IconFollow Us
Ind A vs Aus A Women Team 1st ODI Timing: संभावित प्लेइंग XI, लाइव स्ट्रीमिंग और फैंटेसी टिप्स

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A ने तीनों टी20 मैच जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

टी20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद इंडिया A महिला टीम अब 50 ओवर के मुकाबलों में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मेज़बान टीम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों में ही मेहमान भारत A से कहीं बेहतर नज़र आई।

अब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया A को और मज़बूती मिली है क्योंकि उनकी टीम में ताहलिया मैक्ग्रा की वापसी हुई है। वहीं कप्तान एलिसा हीली बेहतरीन लय में हैं और यह सीरीज उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अहम साबित हो रही है। दूसरी ओर, इंडिया A पर दबाव होगा कि वे ऐसा कॉम्बिनेशन उतारें जो ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे सके। शैफाली वर्मा भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता बनाने की कोशिश करेंगी।


संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया A महिला टीम

एलिसा हीली, ताहलिया विल्सन, एनीका लिरोयड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), एला हेवर्ड, निकोल फॉल्टम (विकेटकीपर), टेस फ्लिंटॉफ, सियाना जिंजर, किम गर्थ, लॉरेन चीटले, डार्सी ब्राउन


इंडिया A महिला टीम

शैफाली वर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, सजाना सजीवन, राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि, प्रेमा रावत, टिटस साधु, सायमा ठाकोर


वनडे सीरीज के लिए पूरी टीमें

ऑस्ट्रेलिया A स्क्वाड

ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), निकोल फॉल्टम (उपकप्तान), लॉरेन चीटले, डार्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, किम गर्थ, सियाना जिंजर, लूसी हैमिल्टन, एला हेवर्ड, एलिसा हीली, एनीका लिरोयड, रेचेल ट्रेनामन, ताहलिया विल्सन


इंडिया A स्क्वाड

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, सायमा ठाकोर, टिटस साधु, प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया


मुकाबले का समय और लाइव स्ट्रीमिंग

पहला वनडे मैच 13 अगस्त की सुबह 5 बजे IST से शुरू होगा। इस मुकाबले को Fancode ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।


फैंटेसी टीम के लिए टिप्स

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

इंडिया A महिला टीम: प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया

ऑस्ट्रेलिया A महिला टीम: एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन

Related Article