भारतीय महिला ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और अब इस दौरे का समापन एकमात्र अनऑफिशियल टेस्ट मैच से होने जा रहा है। यह मुकाबला 21 अगस्त (गुरुवार) से ब्रिसबेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। मैच चार दिन का होगा और इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे (लोकल टाइम) यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से होगी।
भारत ए महिला टीम का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा मल्टी-फॉर्मेट सीरीज पर आधारित है।
सबसे पहले खेले गए टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ए ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद वनडे सीरीज में भारत ए ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
अब यह टेस्ट मैच इस दौरे का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला होगा।
फैंस इस मैच को Fancode ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। टीवी पर इसका प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा।
अनिका लीरॉयड, ताहलिया विल्सन (कप्तान), निकोल फाल्टम (विकेटकीपर), कोर्टनी वेब, मैडी डार्के, सिआना जिंजर, लूसी हैमिल्टन, राचेल ट्रेनामन, लॉरेन चीटल, जॉर्जिया प्रेस्टविज, मेटलन ब्राउन, लिली मिल्स, एला हेवर्ड, एमी लुइस एडगर
नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तेजल हासाबनिस, राघवी बिष्ट, शेफाली वर्मा, तनुश्री सरकार, धरा गुज्जर, राधा यादव (कप्तान), मिनु मणि, तनुजा कंवर, सायमा ठाकोर, टिटास साधु, शबनम मोहम्मद शाकिल, उमा छेत्री, प्रेमा रावत, जोशिथा वी.जे.
यह मुकाबला भारत ए टीम के लिए अपनी टेस्ट क्षमता साबित करने का बड़ा मौका है। शेफाली वर्मा और राधा यादव जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, जो भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।