भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2027 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी के लिए दिलचस्पी दिखाई है। अब तक तीनों WTC फाइनल इंग्लैंड में आयोजित किए गए हैं — जिनमें साउथैम्पटन, द ओवल और लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान शामिल हैं।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप देने की तैयारी में है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पिछले महीने ज़िम्बाब्वे में हुई आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में इस विषय पर चर्चा की थी।
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “अगर भारत अगला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलता है, तो यह प्रशंसकों के लिए एक यादगार आयोजन होगा। और भले ही भारत फाइनल में न पहुँचे, फिर भी दो शीर्ष टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।”
गौरतलब है कि भारत ने लगातार दो WTC फाइनल्स में जगह बनाई थी, लेकिन तीसरे संस्करण में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब घरेलू सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के चलते वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
अगर BCCI की यह कोशिश सफल होती है, तो यह पहली बार होगा जब WTC फाइनल भारत में खेला जाएगा — जिससे भारतीय दर्शकों को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का अनुभव अपने देश में ही देखने को मिल सकता है।