back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 05 Jul 2025 | 02:30 PM
Google News IconFollow Us
India vs Bangladesh New Schedule: BCCI का बड़ा ऐलान, भारत करेगी बांग्लादेश का दौरा, जानें कब शुरू होगी ये सीरीज

खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्रिकेट कार्यक्रम शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए इस दौरे का समय तय किया गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज़ को अब सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से यह फैसला किया है।

इस सीरीज़ में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन दोनों टीमों की व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल और कुछ आंतरिक कारणों के चलते इसे टालना पड़ा।

BCCI ने आधिकारिक बयान में कहा, "बीसीबी और बीसीसीआई ने आपसी चर्चा के बाद अगस्त 2025 में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज़ को सितंबर 2026 तक स्थगित करने का फैसला लिया है। नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"


सुरक्षा कारण भी एक अहम वजह

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, दौरे को स्थगित करने के पीछे सुरक्षा कारण भी बड़ी वजह रहे। पिछले साल बांग्लादेश में हुए सिविल अशांति के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद, फिलहाल वहां एक अंतरिम सरकार (नेतृत्व में मुहम्मद यूनुस) काम कर रही है।

बीसीसीआई का मानना है कि जब तक बांग्लादेश में स्थायी सरकार नहीं बन जाती और कानून-व्यवस्था सामान्य नहीं होती, तब तक वहां दौरा करना टीम के लिए सुरक्षित नहीं होगा। बांग्लादेश में आम चुनाव की संभावनाएं 2026 की शुरुआत में हैं।


भारत का आगामी क्रिकेट शेड्यूल

भारतीय टीम की घरेलू सीज़न की शुरुआत अक्टूबर 2025 में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से होगी, जिसके बाद दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाएंगे। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में ऑल-फॉर्मेट सीरीज़ होगी।


2024 में भारत का प्रदर्शन

भारत ने 2024 में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टीम ने 26 में से 22 टी20 मुकाबले जीते। हालांकि, एकमात्र वनडे सीरीज़ में श्रीलंका से 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी। टेस्ट में भारत ने कुल 15 मुकाबलों में से 8 जीते, 6 हारे और 1 ड्रॉ रहा।


भारत-बांग्लादेश सीरीज़ को टालना एक सामूहिक और विवेकपूर्ण निर्णय रहा, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्रिकेट कार्यक्रम का संतुलन दोनों को ध्यान में रखा गया है। अब सभी की निगाहें 2026 पर होंगी, जब यह रोमांचक सीरीज़ आखिरकार आयोजित की जाएगी।

Related Article