भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला रोमांच और तनाव से भरपूर रहा। 193 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज़ 22 रनों से हार गई। इस हार के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब भारत के सामने सीरीज़ जीतने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने की चुनौती है।
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगला मुकाबला खेलने से ड्रॉप या आराम दिया जा सकता है:
8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस सीरीज़ में उन्होंने अब तक 0, 20, 31, 26, 40 और 14 जैसे छोटे स्कोर बनाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह बिना बल्ला खेले ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इतनी बार मौके मिलने के बावजूद करुण नायर कुछ खास नहीं कर पाए, और अब अगले टेस्ट में उनकी जगह किसी युवा बल्लेबाज़ को दी जा सकती है।
मेलबर्न में शतक लगाने के बाद से तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का फॉर्म लगातार गिरा है। दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और छह ओवर की गेंदबाज़ी की। लॉर्ड्स में तीन विकेट चटकाने के बावजूद, उनकी बल्लेबाज़ी (30 और 13 रन) फिर निराशाजनक रही। टीम मैनेजमेंट चौथे टेस्ट में उनकी जगह कुलदीप यादव या किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ को मौका दे सकता है।
दिलचस्प बात ये है कि भारत ने इस सीरीज़ में अब तक केवल वही टेस्ट जीता है जिसमें बुमराह नहीं खेले थे – यानी दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन)। लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने 43 ओवर में 7 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें फिर से आराम दिया जाएगा? बुमराह टीम के लिए बेहद अहम हैं, लेकिन लंबी सीरीज़ और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए उनका ब्रेक जरूरी हो सकता है।
भारत अब सीरीज़ में बने रहने के लिए चौथा और पांचवां टेस्ट दोनों जीतना होगा। कप्तान और कोच दोनों अपनी रणनीति पर नए सिरे से काम कर रहे होंगे और संभावित तौर पर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में उतरने वाली भारतीय टीम कैसी होगी – क्या नए चेहरे मैदान पर नजर आएंगे, या फिर अनुभव को ही प्राथमिकता मिलेगी?