हिंदी समाचार
WCL 2025 Controversy: भारत ने नहीं खेला मैच तो अब गुस्साए पाकिस्तान ने शुरू किया नया ड्रामा, जानें क्या है पूरा विवाद
पाकिस्तान लीजेंड्स टीम भारत के साथ रद्द हुए मुकाबले के लिए पूरे अंक मांग रही है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर है, जिसे भारत के पीछे हटने के कारण रद्द कर दिया गया था। अब पाकिस्तान टीम इस मुकाबले के पूरा दो अंक मांग रही है।
भारत ने क्यों नहीं खेला पाकिस्तान से मैच?
WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बर्मिंघम में होना था, लेकिन भारत की टीम ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व खिलाड़ी और टीम के कई बड़े नाम – युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान – ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई और मैच से हट गए।
पाकिस्तान का गुस्सा
हालांकि टूर्नामेंट आयोजकों ने यह साफ कर दिया कि मैच न हो पाने के लिए भारत की टीम को दोष नहीं दिया जा सकता, लेकिन पाकिस्तान की टीम इससे संतुष्ट नहीं है। पाकिस्तान चैम्पियंस के मालिक कमील खान ने कहा कि उनकी टीम तो खेलने के लिए तैयार थी, ऐसे में अंक उन्हें मिलने चाहिए।
उन्होंने कहा, "अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं, तब उस समय की स्थिति के अनुसार निर्णय लेंगे। लेकिन इस मैच के दो अंक हमें मिलने चाहिए, क्योंकि नियमों के अनुसार हम खेलने को तैयार थे।"
आयोजकों की सफाई
WCL आयोजकों ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बताया है कि वे इस मैच का आयोजन नहीं कर सके, इसके लिए भारतीय टीम को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने तो खेलना स्वीकार किया था, इसलिए अंक साझा नहीं होने चाहिए।
WCL जैसे टूर्नामेंट का मकसद पूर्व खिलाड़ियों को दोबारा खेल के मैदान में लाकर प्रशंसकों को रोमांचित करना होता है। लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर एक बार फिर राजनीति और खेल की टकराहट सामने आ गई है। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट में आगे क्या फैसला लिया जाता है और क्या पाकिस्तान को पूरे अंक मिलते हैं या नहीं।