back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 30 Jul 2025 | 07:10 AM
Google News IconFollow Us
IND vs PAK WCL 2025 Semifinal Live: भारत में कब और कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान की टक्कर?

गौरतलब है कि लीग राउंड में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है और टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला — भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस — पहले सेमीफाइनल में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई को शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार) इंग्लैंड के एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।


भारत ने आखिरी मौके पर किया कमाल

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद ऐसा लगने लगा था कि टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि नेट रन रेट के दम पर सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का किया।


पाकिस्तान का रहा शानदार प्रदर्शन

वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस की बात करें तो उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने पांच में से चार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम का फॉर्म जबरदस्त रहा है और वे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में उतरेंगे।


लीग स्टेज में नहीं हुई थी टक्कर

गौर करने वाली बात यह है कि लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला राजनीतिक तनाव और खिलाड़ियों की वापसी के कारण रद्द कर दिया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं या नहीं।


मुकाबले की जानकारी (India vs Pakistan WCL 2025 Semifinal)

मुकाबला: भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, पहला सेमीफाइनल

तारीख: गुरुवार, 31 जुलाई 2025

समय: शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम


भारत में मैच कहां और कैसे देखें? (When and Where to Watch India Champions vs Pakistan Champions Live in India)

टीवी पर प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode ऐप और वेबसाइट

लाइव स्कोर: Cricket.com पर उपलब्ध


दोनों टीमें (India Champions vs Pakistan Champions Squad)

भारत चैंपियंस:

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायुडू, पियूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान


पाकिस्तान चैंपियंस:

मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शर्जील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर


यह सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि दो चिरप्रतिद्वंदी देशों के बीच एक भावनात्मक टकराव है। अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम मैदान में उतरकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाती है या फिर फिर से बहस छिड़ जाएगी।

Related Article