back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 05 Jun 2025 | 04:47 AM
Google News IconFollow Us
BCCI ने बदला भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का वेन्यू, इस वजह से दिल्ली में नहीं होगा मुकाबला

पहले BCCI ने 14 से 18 नवंबर तक भारत-दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच दिल्ली में कराने की योजना बनाई थी।

दिल्ली की सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नवंबर में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का वेन्यू बदलने का फैसला किया है। अब यह मुकाबला दिल्ली की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।


प्रदूषण से बचने के लिए लिया गया अहम फैसला

हर साल नवंबर-दिसंबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। नवंबर 2024 में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 795 तक पहुंच गया था, जो सामान्य से कई गुना अधिक खतरनाक है। ऐसे माहौल में क्रिकेट मैच कराना खिलाड़ियों की सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता था।

पहले BCCI ने 14 से 18 नवंबर तक भारत-दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच दिल्ली में कराने की योजना बनाई थी। तब BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि “हर साल ऐसा प्रदूषण नहीं होता।” लेकिन अब बोर्ड ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वेन्यू बदलने का निर्णय लिया है।


अब कौन सा मैच कहाँ होगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट – अब कोलकाता में (14-18 नवंबर)

भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरा टेस्ट* – अब दिल्ली में (10-14 अक्टूबर)

इस बदलाव के तहत पहले से तय भारत-वेस्ट इंडीज मुकाबला जो कोलकाता में होना था, अब दिल्ली में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा। यह वह समय होता है जब दिल्ली में प्रदूषण अपेक्षाकृत कम होता है।


2017 में भी हुआ था प्रदूषण विवाद

साल 2017 में दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रदूषण की वजह से खेल रोक दिया था और मास्क पहनकर मैदान पर लौटे थे। कई खिलाड़ी उस मैच के दौरान बीमार भी पड़े थे, जिससे यह साबित हुआ कि खराब हवा खिलाड़ियों के लिए खतरे का कारण बन सकती है।


खिलाड़ियों की सेहत सर्वोपरि: BCCI

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ToI को बताया, “यह फैसला खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अक्टूबर में दिल्ली की हवा तुलनात्मक रूप से बेहतर होती है, इसलिए तब मैच कराना ज्यादा सुरक्षित है।”

इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा कुछ ही दिनों में की जाएगी।

Related Article